Jehanabad : छत्तनबिगहा में करेंट लगने से युवक की मौत

जिले के छत्तनबिगहा गांव में करेंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक रामसुमित गांव के ही बधार में शौच के लिए गया था,

By MINTU KUMAR | April 16, 2025 11:15 PM

जहानाबाद. जिले के छत्तनबिगहा गांव में करेंट लगने से व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक रामसुमित गांव के ही बधार में शौच के लिए गया था, वहां बिजली का तार गिरा हुआ था. रामसुमित बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया जिसके कारण उसे करेंट का झटका लगा और वह वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया. बाद में लोग दौड़े और उसे उठाकर इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गये लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी.

अभियुक्त के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार

काको. थाने को पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के पहलबिगहा गांव में हत्याकांड के फरार अभियुक्तों के घर इश्तेहार चिपका कर उन्हें जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने की हिदायत दी. इस दौरान ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची पुलिस ने गांव में घूम कर नामजद अभियुक्तों को जल्द से जल्द आत्मसमर्पण नहीं किये जाने पर उनकी संपत्ति को कुर्क कर लिए जाने की चेतावनी दी. विगत 2 अप्रैल को छठ पर्व मनाने अपने मायके आयी शिक्षिका स्नेहलता कुमारी को लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में शिक्षिका की मां के बयान पर आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है