Jehanabad : सरेन में छज्जा गिरने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव में घर का छज्जा गिरने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सरेन गांव निवासी छोटू रविदास (35 वर्ष) अपने घर में सो रहे थे तभी घर का छज्जा टूट कर अचानक छोटू पर गिर गया,

By MINTU KUMAR | April 16, 2025 11:22 PM

मखदुमपुर

. टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव में घर का छज्जा गिरने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सरेन गांव निवासी छोटू रविदास (35 वर्ष) अपने घर में सो रहे थे तभी घर का छज्जा टूट कर अचानक छोटू पर गिर गया, जिसमें वे घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार के दिन उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर टेहटा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंपा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है