Jehanabad : खेल के सर्वांगीण विकास के लिए बनने लगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
जिले में खेल गतिविधियों के सर्वांगिण विकास के लिये स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स का निर्माण शुरू हुआ. एसएस कॉलेज के समीप निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबॉल मैदान व मल्टीपर्पस हॉल, जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, तलवारबाजी, बॉक्सिंग, जिम्नास्टीक, कबड्डी, जुडो कराटे, भारोत्तोलन, कुश्ती इत्यादि जैसे इंडोर खेलों की भी सुविधा उपलब्ध होगी. करीब पांच एकड़ सात डिसमिल भूमि में इसका निर्माण कराया जा रहा है,
जहानाबाद नगर. जिले में खेल गतिविधियों के सर्वांगिण विकास के लिये स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स का निर्माण शुरू हुआ. एसएस कॉलेज के समीप निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबॉल मैदान व मल्टीपर्पस हॉल, जिसमें बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, तलवारबाजी, बॉक्सिंग, जिम्नास्टीक, कबड्डी, जुडो कराटे, भारोत्तोलन, कुश्ती इत्यादि जैसे इंडोर खेलों की भी सुविधा उपलब्ध होगी. करीब पांच एकड़ सात डिसमिल भूमि में इसका निर्माण कराया जा रहा है, ताकि जिले के खिलाड़ियों को एक बेहतर माहौल मिले और वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल के माध्यम से जिलेवार राज्य का नाम रोशन कर सकें. मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने प्रगति यात्रा के क्रम में जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराये जाने की घोषणा किया था. सीएम की घोषणा अब धरातल पर उतरने लगा है. मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद अब इसका निर्माण कार्य भी आरंभ हो गया है. करीब 30 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिले के खिलाड़ियों को एक बेहतर माहौल मिले ताकि वह अपने खेल के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके, इसी उद्देश्य से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है. जिले में प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का बेहतर माहौल उपलब्ध कराना तथा उन्हें खेल के लिए प्रोत्साहित करना इसका मुख्य उद्देश्य है. लंबे समय से जिले में स्पोर्टस कांप्लेक्स निर्माण की मांग होती रही है. अब यह मांग पूरा होने वाला है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. ऐसे में जिले के खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. उन्हें अब लगने लगा है कि जिले में भी एक बेहतर माहौल मिलेगा जिससे वह अपने खेल प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपनी पहचान बना सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
