Jehanabad : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने महिला को कुचला, मौके पर गयी जान

राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर शहरी क्षेत्र के बाइपास में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से गुजर रही स्कार्पियो ने एक महिला को कुचल डाला, जिसके कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक महिला पिंकी देवी जहानाबाद नगर परिषद की मुख्य पार्षद की रिश्तेदार बतायी जा रही है.

By MINTU KUMAR | March 18, 2025 10:39 PM

जहानाबाद. राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर शहरी क्षेत्र के बाइपास में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से गुजर रही स्कार्पियो ने एक महिला को कुचल डाला, जिसके कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक महिला पिंकी देवी जहानाबाद नगर परिषद की मुख्य पार्षद की रिश्तेदार बतायी जा रही है.महिला शहर के दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले के संतोष पासवान की पत्नी थी. वह मंगलवार की सुबह अपने घर से एक ही रिश्तेदार से मिलने के लिए मठिया गांव जा रही थी तभी रास्ते में राष्ट्रीय राजमार्ग 83 के शहरी बाइपास पर मठिया गांव के ही समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गयी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि महिला स्कॉर्पियो के धक्के से दूर जा गिरी. जब तक आसपास के लोग दौड़े और महिला को उठाकर उसका हाल जानना चाहा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौत के बाद दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले से बड़ी संख्या में लोग बाइपास में जमा हो गये. हालांकि मुख्य पार्षद रूपा देवी और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा समझाये जाने के कारण उन लोगों ने सड़क जाम नहीं किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को महिला के परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में महिला के परिजनों के द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी के लिए नगर थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर महिला की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. पूरे दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है