Jehanabad : मॉकड्रिल कर लोगों को दी गयी आग से बचाव की जानकारी
जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी के निर्देश पर मंगलवार को तीन अलग-अलग जगहों पर मॉकड्रिल के माध्यम से बिजली शॉर्ट-सर्किट व गैस सिलिंडर से लगने वाले आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी दी गयी.
घोसी. जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी के निर्देश पर मंगलवार को तीन अलग-अलग जगहों पर मॉकड्रिल के माध्यम से बिजली शॉर्ट-सर्किट व गैस सिलिंडर से लगने वाले आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए जानकारी दी गयी. घोसी थाना में प्रतिनियुक्त अग्निशमन के कर्मी अमित पासवान ने बताया कि जिला अग्निशमन पदाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को घोसी प्रखंड के ग्राम मिल्कीपर, मदारपुर व गोड़सर गांव स्थित गैस सिलेंडर में आग लगाकर विभिन्न जगहों पर आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर सभी परिसर में आग से बचाव के लिए लोगों को जानकारी दी गयी. इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी द्वारा खासकर स्कूल, पेट्रोल पंप व ग्रामीणों के बीच गैस सिलेंडर में आग लगने पर बचाव के लिए विस्तृत रूप से बताया गया. इस मौके पर मॉकड्रिल भी कराया गया. कर्मी अमित पासवान ने बताया कि आग लगने पर 101 या 112 पर कॉल करें एवं अगर आग लग जाये, तो कैसे बचाव हो, इसके बारे में भी लोगों को बताया. साथ ही लोगों के बीच पंपलेट भी बांटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
