Jehanabad : बधार में लगी आग हजारों रुपये के गेहूं की फसल जली

खुदौरी गांव के बधार में गुरुवार के रात भीषण आग लगने से चार कट्ठा गेहूं जलकर राख हो गया. यह घटना रात करीब 11 बजे की है, जब खेत में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. पास के हरपुर गांव के कुछ लोगों ने खेत में आग लहराते देखा और तत्काल खुदौरी गांव के नवलेश शर्मा को टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने हल्ला-गुहार मचाया,

By MINTU KUMAR | March 28, 2025 11:04 PM

हुलासगंज . खुदौरी गांव के बधार में गुरुवार के रात भीषण आग लगने से चार कट्ठा गेहूं जलकर राख हो गया. यह घटना रात करीब 11 बजे की है, जब खेत में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. पास के हरपुर गांव के कुछ लोगों ने खेत में आग लहराते देखा और तत्काल खुदौरी गांव के नवलेश शर्मा को टेलीफोन के माध्यम से सूचना दी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने हल्ला-गुहार मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. इस बीच अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया. ग्रामीणों और अग्निशमन कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. अगर समय पर आग नहीं बुझाई जाती, तो आसपास खड़ी लगभग 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो सकती थी. सौभाग्य से रात में हवा की गति कम होने के कारण आग ज्यादा नहीं फैल सकी. इस घटना के बाद गांव में आग लगने के कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. मौके पर बिजली के तार मौजूद नहीं थे, जिससे शॉर्ट सर्किट की संभावना खारिज होती है. कई ग्रामीणों का मानना है कि यह आग साजिशन लगाई गई. कुछ लोगों ने इसे बेगनी और लोदीपुर गांव के हरिजनों के बीच चल रहे भूमि विवाद से जोड़कर देखा. ग्रामीणों का कहना है कि लोदीपुर को बदनाम करने के लिए किसी ने जानबूझकर यह आग लगाई होगी. हालांकि असली कारण जांच के बाद ही सामने आएगा. घटना की सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है. पुलिस और स्थानीय अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है ताकि आग लगने के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की गहराई से जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है