Jehanabad : जनता दरबार में आये 61 मामले, डीडीसी ने निष्पादन का दिया निर्देश

समाहरणालय परिसर में डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर डीडीसी डॉ प्रीति के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुनकर, शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है.

By MINTU KUMAR | June 27, 2025 11:04 PM

जहानाबाद नगर. समाहरणालय परिसर में डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देश पर डीडीसी डॉ प्रीति के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुनकर, शीघ्र एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं एवं आवेदन प्रस्तुत किए. कुल 61 मामलों की सुनवाई की गयी, जिनमें प्रमुख रूप से भूमि विवाद एवं अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना, बंदोबस्त एवं भू-अर्जन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्युत आपूर्ति, राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड पंजीकरण, नल जल योजना से संबंधित मुद्दे शामिल रहे. डीडीसी द्वारा प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुना गया एवं संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त सभी मामलों को विधिवत पंजीकृत किया गया, जबकि अधिनियम से बाहर के मामलों को भी शीघ्र निष्पादन के लिए निर्देशित किया गया.

कार्यक्रम में एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता नेहा, होमा इरफान, डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूनम कुमारी, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग माला कुमारी सहित कई अन्य पदाधिकारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है