Jehanabad : अगलगी की घटनाओं में 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

कोकरसा और बिशनपुर गांव के बधार में रविवार को दोपहर भीषण लगने से भारी तबाही मच गई.

By MINTU KUMAR | April 24, 2025 11:07 PM

हुलासगंज

. कोकरसा और बिशनपुर गांव के बधार में रविवार को दोपहर भीषण लगने से भारी तबाही मच गई. किसानों के अनुसार करीब 50 बीघा में लगी गेहूं की खड़ी फसल जलकर पूरी तरह राख हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों और कोकरसा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार ने बताया कि इससे एक दिन पहले भी बिजली के शॉर्टसर्किट की वजह से लगभग 25 बीघा गेहूं जल गया था. लगातार दो दिनों में हुई इस भारी क्षति से क्षेत्र के किसान गहरे सदमे में हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का कारण पास के पश्चिम लोदीपुर गांव के बधार में गेहूं की कटाई के बाद खूंटी जलाना बताया जा रहा है. तेज हवा के कारण आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते कोकरसा व बिशनपुर के बधार तक फैल गई. आग की लपटें इतनी तेजी से फैल रही थीं कि लोग कुछ समझ ही नहीं पाए तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा की तीव्रता के कारण आग और अधिक फैलती चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है