Jehanabad : शराब के नशे में दो पक्षों में बीच मारपीट में 12 घायल

मुरगांव गांव में शनिवार की रात शराब के नशे में हंगामे के कारण दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें 12 लोग घायल हो गये. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

By MINTU KUMAR | March 16, 2025 9:52 PM

हुलासगंज. मुरगांव गांव में शनिवार की रात शराब के नशे में हंगामे के कारण दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें 12 लोग घायल हो गये. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार सुरेंद्र जिमदार नशे की हालत में कुर्मी समाज के टोले में पहुंच गया और वहां अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा. टोले के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गयी. बहस बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर पत्थरबाजी और गाली-गलौज करने लगे. मारपीट में बोली प्रसाद समेत आठ लोग तथा सुरेंद्र जिमदार समेत चार लोग घायल हो गये. इनका इलाज इस्लामपुर के एक प्राइवेट क्लीनिक में कराया गया. रविवार दोपहर करीब 2 बजे एक बार फिर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ, जिसमें नीतीश कुमार, राजीव कुमार (एक पक्ष) तथा रवि बिना, शैलेंद्र कुमार, गुड्डू बिना, दिलीप राम और सरवन कुमार (दूसरा पक्ष) घायल हो गया. इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज में चल रहा है. अब तक दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. हालांकि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में शांति बनाये रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है