Jehanabad : टिकट चेकिंग अभियान में 1015 धराये, वसूला जुर्माना
पटना-गया रेलखंड के जटडुमरी जंक्शन पर बुधवार को आरपीएफ और रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से टिकट जांच अभियान चलाया गया.
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जटडुमरी जंक्शन पर बुधवार को आरपीएफ और रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य स्टेशन से गुजरने वाली विभिन्न अप और डाउन ट्रेनों में यात्रा करने वाले अनाधिकृत यात्रियों की पहचान करना और उन्हें दंडित करना था. संयुक्त टीम ने रणनीतिक रूप से स्टेशन परिसर के प्रमुख बिंदुओं पर खुद को तैनात किया, जिसमें प्लेटफ़ॉर्म प्रवेश, निकास और आने-जाने वाली ट्रेनों के डिब्बे शामिल थे. रेलवे के नियमों और विनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए यात्री टिकटों की गहन जांच की गयी. सघन जांच के दौरान बिना वैध टिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले बड़ी संख्या में अनाधिकृत यात्रियों काे पकड़ा गया. अभियान के दौरान 1015 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया. पकड़े गये यात्रियों से 2 लाख 85 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया. निर्धारित जुर्माना अदा करने पर अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को छोड़ दिया गया. पीजी रेलखंड पर अनाधिकृत यात्री करते हैं यात्रा : अनाधिकृत यात्रियों की बड़ी संख्या में पता लगाना इस मार्ग पर बिना टिकट यात्रा की लगातार समस्या को उजागर करता है. इस तरह के अभियान इस प्रथा को रोकने और रेलवे के लिए राजस्व संरक्षण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण हैं. इस तरह के संयुक्त अभियान नियमित रूप से और समय पर चलाया जाएं, ताकि निरंतर प्रभाव पैदा हो सके. इसके अलावा यात्रियों को वैध टिकट खरीदने के महत्व और अनधिकृत यात्रा से जुड़े दंड के बारे में शिक्षित करने के लिए जनजागरूकता अभियान तेज किये जाने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
