Jehanabad : अतिक्रमण, जाम व अवैध पार्किंग पर संयुक्त कार्रवाई करें तेज : डीएम

िला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया.

By MINTU KUMAR | November 28, 2025 10:35 PM

जहानाबाद . जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए शहर में अतिक्रमण, जाम, ओवरलोडिंग, शराब की अवैध आवाजाही और यातायात नियमों के उल्लंघन जैसी प्रमुख समस्याओं पर ट्रैफिक पुलिस परिवहन और जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों से संयुक्त कार्रवाई करने को कहा. डीएम द्वारा जहानाबाद नगर क्षेत्र को सड़क जाम से मुक्त करने के लिए नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर कलर कोडिंग कर ऑटो रिक्शा और इ-रिक्शा की परिचालन को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि शहर में पार्किंग और टेंपो स्टैंड के लिए पहले से ही जगह चिह्नित किये गये हैं उन चिह्नित स्थल को क्रियान्वित किया जायेगा ताकि सड़क पर अवैध पार्किंग और टेंपो पड़ाव पर रोक लगाया जा सके. डीएम ने कहा कि सड़क पर अवैध तरीके से पार्क किये गये वाहनों को टोचिंग गाड़ी के माध्यम से हटाया जायेगा और नियमानुसार दंड अधिरोपित किया जायेगा. इसके अतिरिक्त राजमार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुरक्षात्मक उपाय किए जाएंगे ताकि सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके. बैठक में राजा बाजार अंडरपास को जल जमाव से मुक्त करने के लिए कार्यपालक अभियंता को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि परिवहन, पुलिस, उत्पाद, खनन विभाग व नगर परिषद संयुक्त रूप से विशेष ड्राइव चलाकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करें. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण, ओवरलोडिंग, अवैध बालू-गिट्टी वाहन और शराब सेवन जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई कर जुर्माना वसूली की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है