Jehanabad Election News : घोसी विस क्षेत्र में सीएपीएफ आवासन और मतदान केंद्र सुविधाओं का निरीक्षण

विधानसभा आम निर्वाचन के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने घोसी विधानसभा क्षेत्र में उच्च विद्यालय हुलासगंज का निरीक्षण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 6, 2025 11:00 PM

Jehanabad Election News : जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने घोसी विधानसभा क्षेत्र में उच्च विद्यालय हुलासगंज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएपीएफ के अर्धसैनिक बल के आवासन केंद्र की तैयारियों का जायजा लिया और आदेश दिया कि आवासन की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जाएं. इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हुलासगंज के उच्च विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय उत्तीमपुर में न्यूनतम आधारभूत सुविधा (एएमएफ) का निरीक्षण किया. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वेबकास्टिंग के लिए बिजली कनेक्शन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो. जहां भी सुविधाओं की कमी पायी गयी, वहां उन्हें तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. दोनों मतदान केंद्र संवेदनशील माने गये हैं. जिला पदाधिकारी ने सतत निगरानी के लिए संबंधित थाना प्रभारी को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया. इसके माध्यम से मतदान केंद्रों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या सुरक्षा खतरे को रोका जा सके. यह निरीक्षण सुनिश्चित करता है कि मतदान केंद्र पूरी तरह से तैयार और सुरक्षित हों, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है