Jehanabad News : उर्वरक दुकानों की जांच, गुणवत्ता और मूल्य पर विशेष निगरानी के निर्देश

कृषि विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को कलेर प्रखंड क्षेत्र में स्थित उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 7, 2025 10:08 PM

कलेर. कृषि विभाग की टीम द्वारा गुरुवार को कलेर प्रखंड क्षेत्र में स्थित उर्वरक दुकानों का निरीक्षण किया गया. जांच का उद्देश्य उर्वरकों की गुणवत्ता, भंडारण की स्थिति और बिक्री प्रक्रिया की जांच करना था. इस दौरान मां भगवती खाद भंडार उर्वरक दुकान का गहन निरीक्षण किया गया. जांच के क्रम में प्रतिष्ठान का भंडार एवं बिक्री पंजी अद्यतन पाया गया. साथ ही गोदाम के बाहर बोर्ड एवं स्टॉक बोर्ड पर उर्वरक की दर और उपलब्ध मात्रा स्पष्ट रूप से अंकित पायी गयी. जांच दल में शामिल सहायक निदेशक अमरेंद्र कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजू लता, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, कृषि समन्वयक श्वेता रानी सिंह एवं संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक उपस्थित रहे. जांच टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उर्वरकों की बिक्री केवल सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही की जाये. मूल्य से अधिक राशि वसूलने पर संबंधित प्रतिष्ठानों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरवल ने उपस्थित किसानों और आमजन को जानकारी दी कि अगर कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक पर उर्वरक बेचता है, तो उसकी शिकायत कृषि विभाग की हेल्पलाइन संख्या 0612 2233 555 पर की जा सकती है. यह हेल्पलाइन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यरत रहती है. अधिकारियों ने सभी विक्रेताओं को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत नियमों का कड़ाई से पालन करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है