Jehanabad : अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का किया गया निरीक्षण

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत खरीफ मौसम 2025-26 की तैयारी के क्रम में मुठेर पंचायत के ग्राम मुठेर में अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग (सीसीइ) का निरीक्षण सहायक निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय अवधेश कुमार राम ने किया. निरीक्षण दिनेश सिंह, पिता शियाशरण सिंह के खसरा संख्या 816 स्थित खेत में किया गया.

By MINTU KUMAR | November 20, 2025 10:11 PM

जहानाबाद नगर.

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत खरीफ मौसम 2025-26 की तैयारी के क्रम में मुठेर पंचायत के ग्राम मुठेर में अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग (सीसीइ) का निरीक्षण सहायक निदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय अवधेश कुमार राम ने किया. निरीक्षण दिनेश सिंह, पिता शियाशरण सिंह के खसरा संख्या 816 स्थित खेत में किया गया. एसएसएस सैंपलिंग पद्धति के तहत 10×5 मीटर क्षेत्रफल में सीसीइ एप के माध्यम से धान कटनी प्रयोग किया गया, जिसमें कुल हरा दाना वजन 27 किलो 530 ग्राम प्राप्त हुआ. इस आधार पर प्रति हेक्टेयर 55 क्विंटल उपज का आकलन किया गया. यही उपज दर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा खाद्य योजनाओं से संबंधित नीतियों के निर्धारण में उपयोग की जाती है. साथ ही उपज वृद्धि हेतु नई वैज्ञानिक और तकनीकी विधियों को भी इसी आधार पर तैयार किया जाता है. निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक ने किसानों को बताया कि धान एक बीमित फसल है. इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार, नवीन कुमार, आफाक अंसारी, विनोद कुमार (सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी), रवि कुमार, विपुल कुमार मिश्र (प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी) आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है