Jehanabad : मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन से दी जा रही इवीएम व वीवीपैट की जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशन में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
जहानाबाद नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशन में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के माध्यम से व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस वैन के द्वारा मतदान प्रक्रिया से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है, साथ ही इवीएम एवं वीवीपैट के वास्तविक प्रयोग का प्रदर्शन कर मतदाताओं को मतदान प्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराया जा रहा है. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर यह प्रचार वाहन पहुंचा, जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मतदाताओं ने नजदीक से इवीएम और वीवीपैट का कार्य-प्रणाली देखा व समझा. मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लेते हुए मतदान प्रक्रिया से संबंधित अपने प्रश्न भी पूछे जिनका समाधान मौके पर ही किया गया. इस प्रकार की पहल से आम मतदाताओं में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति विश्वास और सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
