Jehanabad : पुलिस ने देसी व विदेशी शराब की गयी नष्ट

विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से रोक-टोक अभियान तथा छापेमारी चलाई जा रही है.

By MINTU KUMAR | October 13, 2025 11:02 PM

जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से रोक-टोक अभियान तथा छापेमारी चलाई जा रही है. जिले में मद्य निषेध विभाग एवं विभिन्न थाना में जब्त अवैध शराब को अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, अधीक्षक मद्य निषेध के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक की उपस्थिति में मद्य निषेध कार्यालय परिसर में उत्पाद विभाग का 424.875 लीटर एवं पुलिस विभाग का 3833.290 लीटर कुल 4258.165 लीटर देसी एवं विदेशी शराब विनष्ट किया गया. उत्पाद अधीक्षक दिलीप कुमार पाठक ने आमजन से अपील की है कि शराबबंदी कानून के पालन में प्रशासन को सहयोग करें. यदि किसी भी शराब की सूचना हो तो तत्काल उत्पाद अधीक्षक को दें, आपकी गोपनीयता सुरक्षित रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है