Jehanabad : बारिश के बीच युवाओं ने निकाली एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा

स्वतंत्रता दिवस से पहले बुधवार को जहानाबाद में देशभक्ति का अनूठा नज़ारा देखने को मिला. मूसलाधार बारिश के बावजूद शहर के युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ लगभग एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली.

By MINTU KUMAR | August 13, 2025 11:07 PM

जहानाबाद नगर. स्वतंत्रता दिवस से पहले बुधवार को जहानाबाद में देशभक्ति का अनूठा नज़ारा देखने को मिला. मूसलाधार बारिश के बावजूद शहर के युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ लगभग एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा का नेतृत्व विक्रम कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि तिरंगे का सम्मान हमारे लिए सबसे ऊपर है, चाहे मौसम कैसा भी हो. नवीन केमिस्ट्री के छात्र, मानस विद्यालय और बाल विद्या मंदिर के विद्यार्थी तथा शहर के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों लोग इस यात्रा में शामिल हुए. सभी ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए ””भारत माता की जय”” और ””वंदे मातरम”” के नारे लगाकर पूरे शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा और समाजसेवी मृत्युंजय कुमार उर्फ़ भोला जी भी उपस्थित रहे. उन्होंने युवाओं के हौसले की सराहना की और कहा कि जहानाबाद के लोग हर चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं. बारिश में भीगी सड़कों पर बच्चों और युवाओं का काफ़िला शहर की मुख्य सड़कों से गुज़रा. स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया. यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने माहौल को और जीवंत बना दिया. यात्रा का समापन गांधी मैदान में हुआ, जहां सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान गाकर इस आयोजन को देश के नाम समर्पित किया. इस अवसर पर समाजसेवी कुंदन शर्मा, श्याम कुमार, बिट्टू किंग, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक गोपाल शर्मा, जिला संयोजक सुरजीत कुमार, शुभांकर कुमार, अनूप कुमार, शुभम गुप्ता, नवीन शंकर और सैकड़ों अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है