Jehanabad : हुलासगंज में होमी भाभा अस्पताल की टीम ने की 57 ग्रामीणों की कैंसर की जांच

ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय रहते पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | August 22, 2025 11:23 PM

हुलासगंज. ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समय रहते पहचान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम हुलासगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर प्रकाश की देखरेख में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जारू में संपन्न हुआ. शिविर के दौरान विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, समय पर जांच की आवश्यकता, और रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. चिकित्सकों ने बताया कि समय रहते कैंसर का पता चल जाने पर इसका इलाज संभव और आसान होता है. शिविर में कुल 57 ग्रामीणों की जांच की गयी, जिसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे। जांच के साथ-साथ लोगों को धूम्रपान, तंबाकू, असंतुलित आहार और अनियमित जीवनशैली से बचने की सलाह दी गई। विशेषज्ञों ने संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम, और नियमित स्वास्थ्य जांच को कैंसर से बचाव के लिए आवश्यक बताया. डॉक्टरों ने यह भी बताया कि अब कैंसर केवल शहरी बीमारी नहीं रह गयी है, बल्कि यह धीरे-धीरे गांवों में भी पैर पसार रही है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविरों से गांवों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोग समय रहते जांच कराने के लिए प्रेरित होंगे. कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया और विशेषज्ञों से उपयोगी जानकारी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है