Jehanabad : हमारी सरकार बनी तो हर घर में मिलेगा एक रोजगार

राजद नेता तेजस्वी यादव शनिवार को रतनी प्रखंड के श्रीबिगहा इब्राहिमपुर के खेल मैदान में महागठबंधन के उम्मीदवार राहुल कुमार के समर्थन में पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सभा में अपनी सरकार बनने पर हर घर में एक नौकरी देने का वादा किया.

By MINTU KUMAR | November 8, 2025 10:56 PM

Jehanabad Election. रतनी. राजद नेता तेजस्वी यादव शनिवार को रतनी प्रखंड के श्रीबिगहा इब्राहिमपुर के खेल मैदान में महागठबंधन के उम्मीदवार राहुल कुमार के समर्थन में पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने सभा में अपनी सरकार बनने पर हर घर में एक नौकरी देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सिंचाई के बेहतर इंतजाम होंगे. तेजस्वी ने आगे कहा कि जब उनकी सरकार बनी थी, तब उन्होंने रोजगार देने के लिए कई कदम उठाए थे और आगे भी यही प्राथमिकता होगी. उन्होंने अपने समर्थकों से 11 तारीख को राहुल कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा के दौरान तेजस्वी ने कहा कि अगर लोग चाहें, तो वे राहुल कुमार को पहले ही विजय माला पहना देंगे. इसके बाद, तेजस्वी ने अपने उम्मीदवार को विजय माला पहनाई और सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गये. सभा स्थल पर बड़ी संख्या में महागठबंधन के समर्थक मौजूद थे, और तेजस्वी के आते ही समर्थकों में जोश भर गया. इस दौरान समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़कर तेजस्वी के पास पहुंचने की कोशिश की, जिससे पुलिस को भीड़ को संभालने में कठिनाई हुई. सभा में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा सहित कई वरिष्ठ राजद नेता भी मौजूद थे. सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल को तैनात किया गया था, लेकिन तेजस्वी के समर्थन में जुटी भारी भीड़ के कारण पुलिस को हालात पर काबू पाने में पसीने आ गये. वहीं मखदुमपुर में शनिवार को प्रखंड के ढोढा मध्य विद्यालय के खेल मैदान में विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. सभा महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार सूबेदार दास के समर्थन में आयोजित की गयी थी. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यदि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी तो हर घर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो बिहार में पढ़ाई, दवाई और कार्रवाई की व्यवस्था को मजबूत किया जायेगा. जनता को महंगाई और बेरोजगारी से राहत दिलाना हमारा पहला लक्ष्य होगा. उन्होंने आगे कहा कि जब उनकी सरकार बनी थी, तब उन्होंने लाखों युवाओं को रोजगार देने का कार्य शुरू किया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने विकास के कार्यों को ठप कर दिया है. सभा के दौरान मैदान में भारी भीड़ उमड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है