Jehanabad News : सत्ता पक्ष के इशारे पर मुझे भेजा गया जेल : महानंद
विधायक महानंद सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसा कर सत्ता पक्ष के इशारे पर जेल भेजा गया.
अरवल. स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसा कर सत्ता पक्ष के इशारे पर जेल भेजा गया. न्यायालय से जमानत मिलने के बाद पहली बार अरवल पहुंचने पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 24 साल पुराने मामले में ना तो उन्हें कोई नोटिस मिला और ना ही किसी तरह की सूचना पुलिस प्रशासन द्वारा दी गयी. विधायक ने कहा कि मुझे भगोड़ा साबित कर मेरी छवि को धूमिल किया गया. यह सत्ता पक्ष की सुनियोजित साजिश है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 में झारखंड में पार्टी के राष्ट्रीय नेता दीपंकर भट्टाचार्य की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम आंदोलन हुआ था. उसी केस में उन्हें फंसाया गया. महानंद सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर मुझे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जेल भेजने की योजना बनायी गयी, ताकि राजनीतिक लाभ उठाया जा सके. लेकिन मैं जेल जाने से डरने वाला नहीं हूं. जनता की आवाज और मांगों को लेकर जीवन भर आंदोलन करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता इस अन्याय का जवाब आने वाले चुनाव में देगी. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष जगजीवन राम, माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, कांग्रेस के निसार अख्तर अंसारी, सीपीआइ के दीनानाथ सिंह समेत महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
