अभाविप ने निकाला एक किमी लंबी भव्य तिरंगा यात्रा देशभक्ति के नारों से गूंज उठा हुलासगंज
इस यात्रा में हजारों की संख्या में विद्यार्थी, स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
By AMLESH PRASAD |
August 14, 2025 9:49 PM
...
जहानाबाद नगर. आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) हुलासगंज इकाई के द्वारा एक भव्य एवं ऐतिहासिक एक किलोमीटर लम्बी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में हजारों की संख्या में विद्यार्थी, स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ हुलासगंज स्थित संस्कृत विद्यालय प्रांगण से हुआ, जहां तिरंगे झंडे का विधिवत पूजा-अर्चना कर यात्रा की शुरुआत की गई. उद्घाटन समारोह में प्रदेश सह मंत्री मंतोष सुमन, जिला परिषद सदस्य अजय सिंह टुन्नू, विभाग संयोजक गोपाल शर्मा, जिला प्रमुख प्रो पंकज कुमार एवं जिला संयोजक सुरजीत कुमार उपस्थित रहे यात्रा का नेतृत्व जिला सह संयोजक बिट्टू कुमार एवं नगर मंत्री सत्यम कुमार ने किया. यात्रा संस्कृत विद्यालय से प्रारंभ होकर हुलासगंज बाजार, मुख्य चौक, बस स्टैंड होते हुए पुनः संस्कृत विद्यालय पहुंची. यात्रा में एक किलोमीटर लंबा विशाल तिरंगा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे सैकड़ों कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने गर्वपूर्वक थाम रखा था. इस अद्भुत दृश्य ने नगरवासियों के मन में देशभक्ति का उत्साह और जोश भर दिया. यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद जैसे जोशीले नारे गूंजते रहे. हुलासगंज का पूरा बाजार एवं आसपास का क्षेत्र देशभक्ति के माहौल में सराबोर हो गया. दुकानदरों और स्थानीय लोगों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया और पुष्पवर्षा कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. इस अवसर पर अभाविप हुलासगंज इकाई के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. इनमें नगर सह मंत्री अंकित कुमार, शिवानी कुमारी, जय प्रकाश, एसएफएस प्रमुख मिहिक कुमार, राहुल कुमार, अमन कुमार, खेलो भारत प्रमुख रोहित शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अंकित आज़ाद पासवान, मीडिया प्रभारी उज्वल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल रहे. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने तिरंगे के महत्व, स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास और राष्ट्र के प्रति युवा पीढ़ी की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश की अस्मिता, एकता और अखंडता का प्रतीक है, इसे ऊंचा रखना हर नागरिक का कर्तव्य है. प्रदेश सह मंत्री मंतोष सुमन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आज़ादी दिलायी है. तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है कि हम सब मिलकर देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक गौरव को बनाए रखने का संकल्प लें. जिला परिषद सदस्य अजय सिंह टुन्नू ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, सेवा और संगठन के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. विभाग संयोजक गोपाल शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना और मजबूत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है