Jehanabad News : रेफरल अस्पताल में कर्मियों की मनमानी, बंद मिला पीएचसी कार्यालय

राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और अस्पतालों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 27, 2025 10:09 PM

मखदुमपुर. राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और अस्पतालों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम, निरीक्षण व्यवस्था और सख्त दिशानिर्देश जारी किये गये हैं. इसके बावजूद प्रखंड मुख्यालय स्थित सुखदेव प्रसाद वर्मा रेफरल अस्पताल में मनमानी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. गुरुवार को जब रिपोर्टिंग टीम अस्पताल पहुंची, तब सुबह 11 बजे के बाद भी कार्यालय में केवल डाटा ऑपरेटर मौजूद मिला, जबकि अन्य सभी कर्मियों की कुर्सियां खाली थीं. अस्पताल परिसर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का कार्यालय भी बंद पाया गया. मुख्य द्वार पर ताला लटका था. चिकित्सा प्रभारी कक्ष में भी यही स्थिति रही, जहां केवल एक चतुर्थ-वर्गीय कर्मचारी मौजूद था और बाकी कर्मचारी अनुपस्थित थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी और कर्मचारी अक्सर 11 बजे के बाद ही दफ्तर पहुंचते हैं और मनमर्जी से समय से पहले ताला लगाकर चले जाते हैं. उनका कहना है कि यह रवैया न तो सरकारी नियमों के अनुसार है और न ही स्वास्थ्य सेवाओं की विश्वसनीयता के लिए उचित है. बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए जाने के बावजूद उपस्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा है. इस मामले में पूछे जाने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार अखोरी ने कहा कि उन्हें इस अनुपस्थिति की जानकारी नहीं थी. अब मामले की जानकारी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे अस्पतालों में नियमित निरीक्षण करे और जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है