Jehanabad : पिकअप की ठोकर से हिलसा के शिक्षक की मौत

जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हवलीपुर मोड़ के समीप बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक दीपक कुमार की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में एक अन्य शिक्षक प्रशांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

By MINTU KUMAR | October 15, 2025 10:58 PM

जहानाबाद नगर.

जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हवलीपुर मोड़ के समीप बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक दीपक कुमार की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में एक अन्य शिक्षक प्रशांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतक शिक्षक दीपक कुमार हिलसा, नालंदा के निवासी थे और प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ओकरी में कार्यरत थे. घायल शिक्षक प्रशांत कुमार सारंगपुर, समस्तीपुर के निवासी हैं. दोनों शिक्षक बाइक से सवार होकर अपने विद्यालय से चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण लेने जिला मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान हवलीपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों शिक्षक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, काको ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल प्रशांत कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में शिक्षक सदर अस्पताल पहुंच गये. अस्पताल परिसर में गमगीन माहौल बना रहा. मृतक के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उनके घर में कोहराम मच गया. इस दर्दनाक हादसे से शिक्षा विभाग और शिक्षकों में शोक की लहर फैल गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पिकअप वैन चालक फरार बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है