Jehanabad : मारपीट के मामले का आरोपित समेत चार धराये
गर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले के आरोपित समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
जहानाबाद. नगर थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले के आरोपित समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. नगर थाने की पुलिस ने रामगढ़ मुहल्ले से मारपीट के मामले में अनिल दास एवं अरुण दास को गिरफ्तार किया है. वहीं एससी- एसटी थाने की पुलिस ने घोसी थाना क्षेत्र के भुनाबिगहा से बबलू शर्मा को पूर्व के एक मामले में गिरफ्तार किया है. जबकि माले ऑफिस के समीप से पुलिस ने शराब के मामले में प्रेम कुमार को पकड़ा है. इसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शराब तस्कर गिरफ्तार
मखदुमपुर. विशुनगंज थाना की पुलिस ने धराउत गांव में छापेमारी कर शराब के मामले में फरार चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने धराउत गांव में छापेमारी कर शराब तस्कर सुनील मांझी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
