Jehanabad : वभना हनुमत स्थान में हनुमान जयंती समारोह का हुआ समापन

नगर थाना क्षेत्र के वभना हनुमत स्थान में आयोजित हनुमान जयंती समारोह का समापन रविवार को हो गया. श्रीश्री 108 बाबा मधुसूदन दास जी के कृपा पात्र मनोज दास के सानिध्य में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के की शोभा देखते बन रही थी.

By MINTU KUMAR | October 19, 2025 10:31 PM

जहानाबाद.

नगर थाना क्षेत्र के वभना हनुमत स्थान में आयोजित हनुमान जयंती समारोह का समापन रविवार को हो गया. श्रीश्री 108 बाबा मधुसूदन दास जी के कृपा पात्र मनोज दास के सानिध्य में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के की शोभा देखते बन रही थी. पूर्णाहुति पर दूर-दराज से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्त भाव विभोर दिख रहे थे. ढोलक, झाल, हारमोनियम के ताल पर झूमते भक्त जय श्रीराम, राम भक्त हनुमान के जयकारे लगा रहे थे. भगवान के उद्घोष से ठाकुरबाड़ी का इलाका भक्तिमय दिख रहा था. भगवान के दरबार एवं ठाकुरबाड़ी को रंग-बिरंगी लाइट से सजाया गया था. गर्भ गृह में विराजमान भगवान की झांकी लोग देखने के लिए आतुर हो रहे थे. जैसे ही पूजा-पाठ का कार्यक्रम संपन्न हुआ और भगवान की आरती शुरू हुई तो ठाकुरबाड़ी परिसर में भक्त उमड पड़े. बताते चलें कि वभना हनुमत स्थान में प्रत्येक वर्ष वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम मनाया जाता है. कार्यक्रम में स्थान में पूर्व में 9 दिनों तक दिन में रामचरित्र मानस का नवाह पाठ तथा रात्रि में संतों का प्रवचन का कार्यक्रम भी आयोजित होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है