गोतिया ने मारपीट कर मां-बेटी को किया घायल

काको थाना क्षेत्र के दमुहां गांव में गोतिया ने मारपीट कर मां-बेटी को घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि दमुहां गांव की सीता देवी को कोई पुत्र नहीं है, केवल दो बेटी है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 11:02 PM

जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के दमुहां गांव में गोतिया ने मारपीट कर मां-बेटी को घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि दमुहां गांव की सीता देवी को कोई पुत्र नहीं है, केवल दो बेटी है. उसकी छोटी बेटी आरती कुमारी अपने परिवार के साथ अपनी मां के साथ दमुहां गांव में ही रहती है. जबकि बड़ी बेटी अपने ससुराल रहती है. सीता देवी के गोतिया के लोग पूरी जमीन पर कब्जा चाहते हैं, वह नहीं चाहते कि सीता देवी की बेटी यहां रहकर अपना हिस्सा ले. इसी कारण इन लोगों का गोतिया के साथ विवाद चल रहा है. इसी बात को लेकर कहा-सुनी में आरती देवी के चचेरे भाइयों ने आरती देवी और उसकी मां को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबकि आरती देवी गर्भवती है. मारपीट के बाद आरती देवी की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी जिसे इलाज के लिए सदर साल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद दोनों मां-बेटी काको थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए गयी है. इधर कल्पा थाना क्षेत्र के महबदा गांव में गोतिया के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद में मारपीट हो गयी जिसमें अखिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. इनके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें लगी हैं. इन्हें भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version