Jehanabad : नो एंट्री के बाद भी बाजार में घुस रहे हैं मालवाहक वाहन

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में जाम की स्थिति को रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर कुर्था बाजार में मालवाहक वाहनों पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री लागू की गयी है.

By MINTU KUMAR | October 21, 2025 10:55 PM

कुर्था

. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में जाम की स्थिति को रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर कुर्था बाजार में मालवाहक वाहनों पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री लागू की गयी है. इसका उद्देश्य बाजार की संकरी सड़कों पर जाम को रोकना है. हालांकि, कुर्था के निवर्तमान थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के कार्यकाल में यह नियम प्रभावी था, लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद मालवाहक वाहन नियम के बावजूद बाजार में घुस रहे हैं. इससे अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. स्थानीय प्रशासन इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रहा है. कुर्था बाजार के व्यवसायियों ने पहले डीएम कुमार गौरव से बाजार में नो एंट्री लगाने की मांग की थी, जिसके बाद यह नियम लागू किया गया था. कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कोई भी मालवाहक वाहन बाजार में प्रवेश नहीं कर सकेगी और उल्लंघन करने वाले वाहनों से जुर्माना वसूला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है