Jehanabad : अपनी जमीन का मुआवजा प्राप्त करें, ताकि मंडई वीयर परियोजना समय पर पूरी हो : मुख्य सचिव
मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत तथा प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग संतोष कुमार मल्ल द्वारा शनिवार को मंडई वीयर परियोजना का निरीक्षण डीएम अलंकृता पाण्डेय के नेतृत्य में किया गया. सर्वप्रथम मुख्य सचिव तथा प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग द्वारा मंडई वीयर परियोजना का हेलीकॉप्टर के माध्यम से निरीक्षण किया गया.
जहानाबाद नगर
. मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत तथा प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग संतोष कुमार मल्ल द्वारा शनिवार को मंडई वीयर परियोजना का निरीक्षण डीएम अलंकृता पाण्डेय के नेतृत्य में किया गया. सर्वप्रथम मुख्य सचिव तथा प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग द्वारा मंडई वीयर परियोजना का हेलीकॉप्टर के माध्यम से निरीक्षण किया गया. साथ ही मंडई वीयर परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा भू-स्वामियों के साथ संवाद किया गया. डीएम द्वारा मुख्य सचिव तथा प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग को पौधा एवं पुआल पेंटिंग देकर स्वागत किया गया. मुख्य सचिव ने बताया कि मंडई वीयर परियोजना को धरातल पर लाने के लिए जल संसाधन विभाग एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में नियमित रूप से मौजो में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें संबंधित भू-स्वामियों का स्थल पर कागज तैयार कर मुआवजे के भुगतान के लिए आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि मै वर्ष 1997 में जहानाबाद जिले में जिला पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित था, उस समय मुझे जिला वासियों से काफी सहयोग प्राप्त हुआ था, मुझे मालूम है कि जहानाबाद जिले के व्यक्ति काफी सहयोगी है और आज आप सभी के बीच आपसे संवाद करने आया हूं. उन्होंने भू-स्वामियों से अपील किया कि आप अपने-अपने भूमि का मुआवजा प्राप्त करें, ताकि मंडई वीयर परियोजना का कार्य शीघ्र पूर्ण हो सके. उन्होंने बताया कि आप सभी की मांगो को सरकार ने मानते हुए भूमि की मुआवजे राशि के प्रतिवर्ष सूद के रूप में 15 प्रतिशत की राशि भुगतान की स्वीकृति दे दी गई है, जो अविलम्ब आप सभी का कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शीघ्र जिला पदाधिकारी द्वारा मुआवजा भुगतान किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पूरे बिहार में पहली बार मुआवजे की राशि का 15 प्रतिशत की दर से सूद जोड़ कर आप सभी को राशि भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. यह बहुत बड़ी उपलब्धी है. उन्होंने अपील किया कि आप सभी जिला प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें, ताकि मंडई वीयर परियोजना का कार्य 30 मई, 2026 तक पूर्ण हो सके. परियोजना के क्रियान्वित होने से किसानों को खेती के लिए बिजली की समस्या, विद्युत विपत्र, जनरेटर के लिए इंधन की समस्या से निजात मिलेगा, पानी की समस्या समाप्त होने से खेती अच्छी होगी. प्रधान सचिव ने बताया कि मंडई वीयर परियोजना फल्गु नदी पर है, जो 3224 वर्ग किमी वीयर का जलग्रहण क्षेत्र, नदी की अधिकतम जलश्राव 5500 क्यूमेक, नदी की चौड़ाई 167 मीटर, नदी का एचएफएल 63.72 मीटर एवं वीयर स्थल पर नदी का ब्रेड लेवेल 5870 मीटर है. मंडई वीयर परियोजना ऑटोमेटिकक शटर के साथ कंक्रीट वीयर है, वीयर की लम्बाई 365.00 मी, वीयर के क्रेस्ट का तल 59.80 मी, ऑटोमेटिक शटर की ऊँचाई 1.20 मी एवं वीयर का पोन्डलेभेल 61.00 मी है. साथ हीं अंडरस्लूईस की चौड़ाई 4X6 मी एवं अंडरस्लूईस की संख्या एवं स्थिति वीयर के दोनों तरफ फोर वेंट का एक-एक अंडरस्लूईस है. मंडई वीयर परियोजना से निकलने वाले नहर में वायां मुख्य नहर की लम्बाई 3.63 किमी, टड़वॉ वितरणी की लम्बाई 12.35 किमी, सेमरा वितरणी की लम्बाई 3.12 किमी, कररूआ वितरणी की लम्बाई 8.55 किमी, दायां मुख्य नहर की लम्बाई 1.94 किमी, हिलसा वितरणी की लंबाई 10.98 किमी एवं राढ़िल वितरण की लम्बाई 8.15 कि.मी. इस प्रकार मंडई वीयर परियोजना नहर की लम्बाई 48.72 किमी है. मंडई वीयर परियोजना जहानाबाद जिला के मोदनगंज प्रखंड में 2076 हेक्टेयर क्षेत्र में, नालंदा जिला के एकंगरसराय प्रखंड में 1364 हेक्टेयर क्षेत्र में तथा पटना जिला के धनरूआ प्रखंड में 319 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र है9 इस परियोजना के क्रियान्वित हो जाने से तीनों जिला के खेतो में सिचाई की समस्या से निजात की सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
