Jehanabad : जालसाजों ने महिला के खाते से 95 हजार उड़ाये

जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. मंगलवार को जिले के मखदुमपुर सतीस्थान की रहने वाली एक महिला को जालसाज गिरोह ने अपना निशाना बनाया और खाते से 95000 गायब कर दी.

By MINTU KUMAR | August 12, 2025 11:17 PM

जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. मंगलवार को जिले के मखदुमपुर सतीस्थान की रहने वाली एक महिला को जालसाज गिरोह ने अपना निशाना बनाया और खाते से 95000 गायब कर दी. इस संदर्भ में महिला राधा कुमारी ने साइबर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 12 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल नंबर पर कॉल आया और उसके द्वारा बोला गया कि मैं आंगनबाड़ी केंद्र से बोल रहा हूं. आपकी पोषाहार की राशि आया हुआ है जो आपको भेजना है. इसके बाद मेरे व्हाट्सएप में वॉइस कॉल किया और वीडियो कॉल किया. इसके बाद 4800 मेरे फोन नंबर पर भेजा, फिर उसके बाद बोला कि पैसा पहुंचा है या नहीं. इसका वेरीफाई करना है और मेरे मोबाइल पर ओटीपी भेज ओटीपी शेयर करने को कहा. इसके बाद मेरे खाते से जालसाजों ने 95000 गायब कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है