Jehanabad : जालसाजों ने महिला समेत दो के खातों से “2.80 लाख उड़ाये

जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के महिला थाना रोड की रहने वाली महिला समेत दो लोगों के खाते से 2 लाख 80 हजार रुपये गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है

By MINTU KUMAR | January 14, 2026 11:13 PM

जहानाबाद

. जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के महिला थाना रोड की रहने वाली महिला समेत दो लोगों के खाते से 2 लाख 80 हजार रुपये गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मूल रूप से अरवल के कुर्था की रहने वाली महिला गुड़िया देवी ने बताया है कि एक पखवारा पूर्व अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के नागपुर से ट्रेन पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सतना के पास उनका मोबाइल गुम हो गया. इसके बाद जालसाजों ने यूपीआइ के माध्यम से उनके खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली है.

शिकायतकर्ता ने बताया है कि 31 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच कई बार में खाते से निकासी की गई है. पैसे निकासी की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह अपने खाते को अपडेट कराया तो पता चला कि उनके खाते से अवैध निकासी की गई है. इसके बाद महिला ने साइबर थाने की पुलिस से शिकायत की है. जबकि दूसरी साइबर जालसाजी की घटना शकुराबाद थाना क्षेत्र के घोड़हर के रहने वाले उदय शंकर के साथ हुई है. जालसाजों ने 31 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच में यूपीआई के माध्यम से खाते से 139000 की अवैध निकासी कर ली है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है