Jehanabad : जालसाजों ने चाय बेचने वाली महिला के खाते से 1.24 लाख उड़ाये

जिले में साइबर जालसाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को काको की रहने वाली एक महिला के साथ जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पाली थाना क्षेत्र के सैदाबाद की रहने वाली अरविंद पंडित की पत्नी सीमा देवी ने साइबर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By MINTU KUMAR | October 11, 2025 11:27 PM

जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को काको की रहने वाली एक महिला के साथ जालसाजी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में पाली थाना क्षेत्र के सैदाबाद की रहने वाली अरविंद पंडित की पत्नी सीमा देवी ने साइबर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

बताया जाता है कि महिला काको में चाय की दुकान चलती है, उनका मोबाइल खराब हो गया था जो मोबाइल ठीक करने के लिए एक व्यक्ति को बुलाया था जिसने उनके मोबाइल से डाटा चोरी कर गूगल पे के माध्यम से महिला के खाते से 1,24,000 की अवैध निकासी कर ली है. फिलहाल पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है