Jehanabad News : जालसाजों ने लिंक भेज महिला समेत दो लोगों के खाते से 1.20 लाख उड़ाये

जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. साइबर जालसाज गिरोह तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों की जमा पूंजी को गायब करने में जुटे हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | November 13, 2025 10:20 PM

जहानाबाद. जिले में साइबर जालसाजी की घटना लगातार सामने आ रही है. साइबर जालसाज गिरोह तरह-तरह के हथकंडे अपना कर लोगों की जमा पूंजी को गायब करने में जुटे हैं. गुरुवार को महिला समेत दो लोगों के खाते से लाखों रुपये गायब कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में काको की रहने वाली महिला उषा कुमारी ने साइबर थाने में जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने बताया है कि जालसाजों ने उनके मोबाइल पर लिंक भेजा. लिंक को ओके करते ही उनके खाते से 54 हजार की अवैध निकासी हो गयी. वहीं घोसी थाना क्षेत्र के अलीगंज के रहने वाले शंकर कुमार को भी जालसाजों ने इसी तरह के हथकंडे अपना कर अपना शिकार बनाया और उनके खाते से 66915 रुपये की निकासी कर ली. जालसाजी के शिकार सूचक ने साइबर थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने बताया है कि उनका मोबाइल नंबर काफी दिनों से बंद था, लेकिन बैंक में उनका कुछ पैसा था. मोबाइल नंबर किसी दूसरे व्यक्ति ने अपने नाम अलॉट कर ली और उनके खाते से करीब 67 हजार की निकासी हो गयी. हालांकि पैसे निकासी की जानकारी उन्हें तब हुई, जब उन्होंने कुछ दिन बाद अपने खाते को अपडेट कराया तो पता चला कि खाता से अवैध निकासी हो गयी है. वहीं शहर के बड़ी संगत की रहने वाले रूबी खातून को भी जालसाजों ने अपना शिकार बनाया और बिजली विभाग का कर्मी बताते हुए मीटर अपडेट करने के नाम पर 88 हजार की निकासी कर ली. शिकायतकर्ता का आरोप है कि जालसाजों ने उनके मोबाइल पर कॉल कर बताया कि मीटर अपडेट नहीं कीजिएगा तो बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद व्हाट्सएप पर लिंक भेजा और आधार व पैन नंबर डलवा कर कर लिंक के माध्यम से 88 हजार की अवैध निकासी कर ली. जबकि नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ मुहल्ले की रहने वाली एक महिला अभ्यर्थी को नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख ठगी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में महिला अभ्यर्थी ललिता देवी ने साइबर थाने में शिकायत कर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि पंचायत सेवक में बहाली को लेकर महिला अभ्यर्थी ने आवेदन दिया था. इसके बाद उन्हें एक नंबर से कॉल आया और अपने को विभाग का अधिकारी बताते हुए बहाली के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है