Jehanabad : जमीन विवाद में मारपीट में चार लोग घायल
परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरु गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये जिसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद एक घायल महिला को चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया है.
जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरु गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये जिसे इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद एक घायल महिला को चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया है. जबकि अन्य का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायल अशोक कुमार ने बताया कि उनके परिवार के लोग 6 दशक से अधिक समय से जमीन में खेती करते आ रहे हैं लेकिन पड़ोस के लोग उस पर विवाद उत्पन्न कर रहे हैं. जब उनके पिता खेत पटाने के लिए गए थे तो पड़ोसियों ने मिलकर लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया. बचाने गयी उनकी मां व अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की गयी जिनमें चार लोग घायल हो गये. कलपतीया देवी, रामावतार यादव, सीताराम यादव शामिल है. कलपतिया देवी के सिर में गंभीर चोटे लगी है, जिसके कारण उनके सिर का सीटी स्कैन करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
