Jehanabad : ऑटो और बाइक की टक्कर में चार घायल

महेंदिया थाना क्षेत्र के बेलसार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर शनिवार को ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By MINTU KUMAR | July 12, 2025 11:12 PM

कलेर. महेंदिया थाना क्षेत्र के बेलसार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर शनिवार को ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार बेलसार के पास एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार उज्जवल राज, पिता-राज किशोर यादव तथा जैन, पिता-अनिल गिरी दोनों पटना जिले के निवासी हैं. वहीं ऑटो सवार जमील, पिता-इसराइल खान और मुन्ना, पिता-अब्दुल अहमद, दोनों किशनगंज जिले के निवासी बताये जा रहे हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गए और चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही महेंदिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है