पुलिस की छापेमारी में शराब की चार भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के आगानूर स्थित पइन के किनारे शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की गुप्त सूचना पुलिस को मिल रही थी.
कलेर. शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएलटीएफ व कलेर पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त अभियान चलाया जिसमें 1500 लीटर अर्ध निर्मित शराब एवं चार भट्टी को ध्वस्त किया गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के आगानूर स्थित पइन के किनारे शराब तस्करों द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की गुप्त सूचना पुलिस को मिल रही थी इसके उपरांत कलेर थानाध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में एलटीएफ के सहयोग से विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें घटनास्थल से करीब 1500 लीटर अर्ध निर्मित शराब एवं शराब निर्माण में लगे चार भट्टी एवं अन्य उपकरणों को पुलिस ने विनिष्ट किया. कलेर थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि थाना क्षेत्र के आगानूर स्थित पइन के पास अवैध शराब निर्माण की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके बाद विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमें भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब एवं भट्टी को ध्वस्त कर इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कलेर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा एवं इस धंधे में जो भी लोग संलिप्त होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
