Jehanabad : विभिन्न जगहों से चार आरोपित गिरफ्तार

एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में भेलावर ओपी की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

By MINTU KUMAR | August 18, 2025 10:41 PM

काको. एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में भेलावर ओपी की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले मे ओपी प्रभारी ने बताया कि चलाये जा रहे विशेष समकालीन अभियान में पांच सम्मन को निष्पादित किया गया है. वहीं एक स्थाई वारंटी तथा एक ननबेलबल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं दो बेलबल वांरंटी को थाने से बेल देकर उसे न्यायलय से बेल लिये जाने की सलाह दी गयी है.

घोसी के तुलसीपुर गांव से बाइक की चोरी

घोसी. भारथु पंचायत अन्तर्गत तुलसीपुर गांव से रविवार की रात्रि दरवाजा पर लगी बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले भागा. इस सिलसिले में तुलसीपुर गांव के वीरेन्द्र कुमार द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया है. सूचक ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरे द्वारा शाम में दरवाजे पर बाइक लगाया गया था और सोमवार की सुबह उठकर दरवाजा खोला तो देखा कि मेरे द्वारा लगाई गई बाइक गायब है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है