Jehanabad : पांच मामलों की हुई सुनवाई दो का किया गया निष्पादन

जिले में पारदर्शी और समयबद्ध प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डीएम अलंकृता पाण्डेय द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त 05 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गयी

By MINTU KUMAR | December 11, 2025 10:55 PM

जहानाबाद नगर. जिले में पारदर्शी और समयबद्ध प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डीएम अलंकृता पाण्डेय द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ मे लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त 05 अपीलीय मामलों की सुनवाई की गयी. इस सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 02 मामलों पर विचार किया गया व कई मामलों का तत्काल निष्पादन भी सुनिश्चित किया गया. इस सुनवाई में डीएम ने विभागीय प्राधिकारियों से जवाब-तलब किया. संबंधित प्राधिकारो की उपस्थिति में मामलों का संज्ञान लेकर जिला पदाधिकारी ने समाधान सुनिश्चित किया. कुछ प्रकरणों में तकनीकी तथ्यों के गहन परीक्षण की आवश्यकता महसूस की गयी. ऐसे मामलों में विस्तृत जांच प्रतिवेदन की मांग करते हुए डीएम ने संबंधित प्राधिकारों को अगली सुनवाई में साक्ष्यों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है