Jehanabad : विवाद में चचेरा भाई पर किया फायर
माधोपुर मठ गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर एक युवक द्वारा अपने चचेरे भाई पर फायरिंग की गयी.
घोसी
. माधोपुर मठ गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर एक युवक द्वारा अपने चचेरे भाई पर फायरिंग की गयी. स्थानीय लोगों की तत्परता से आरोपी को देसी कट्टा और खोखा के साथ पकड़कर घोसी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. ग्रामीण पंकज कुमार ने बताया कि सुबह वह अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी उनका चचेरा भाई सौरव कुमार आया और जमीन को लेकर विवाद करने लगा. देखते-देखते उसने हाथ में लिए देसी कट्टा से उन पर फायर कर दिया. इसी दौरान पंकज की मां ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वे बाल-बाल बच गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने सौरव को मौके पर ही पकड़ लिया और हथियार सहित घर में बंद कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जांच-पड़ताल की और आरोपी को कट्टा व खोखा समेत हिरासत में ले लिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
