Jehanabad : बिजली चोरी के मामले में तीन लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी
शकुराबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में विद्युत विभाग ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में विद्युत विभाग ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कनीय अभियंता मेराज आलम के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान सरैया बाजार में सुरेश यादव के घर में टोक फंसाकर नाजायज बिजली उपयोग करते हुए पाया गया. उन पर 40,440 रुपये का जुर्माना लगाते हुए बिजली अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. इसी प्रकार गुलाबगंज गांव में छापेमारी के दौरान राकेश चौधरी और गिरजा चौधरी के घर से मीटर बाइपास कर बिजली उपयोग करते हुए पकड़ा गया. राकेश पर 11,909 रुपये तथा गिरजा पर 15,071 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
