Jehanabad : आरओ रिप्लेसमेंट व पैसे की मांग को लेकर हुई दो पक्षों में मारपीट

नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक के पास बकाया पैसे की मांग और आरओ केंट रिप्लेसमेंट को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया.

By MINTU KUMAR | November 19, 2025 10:26 PM

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के नाका नंबर एक के पास बकाया पैसे की मांग और आरओ केंट रिप्लेसमेंट को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. कल्पा थाना क्षेत्र के खरोज गांव निवासी चंद्रकांत कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने गोनसा के अमोद शंकर उर्फ पिंटू को किसी कार्य के लिए सरकारी स्टांप पेपर पर 60,000 रुपये दिये थे. कई बार मांगने पर आरोपी ने 38,000 रुपये वापस किये, लेकिन शेष 22,000 रुपये अभी भी बकाया थे. चंद्रकांत का कहना है कि बकाया राशि मांगने आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी और उसके परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए हाथापाई शुरू कर दी. इसी दौरान उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली गयी और जान से मारने की धमकी दी गयी. शिकायतकर्ता का यह भी कहना है कि उन्होंने आरोपी से एक आरओ केंट सेट लिया था, जो वारंटी अवधि में खराब हो गया, लेकिन रिपेयरिंग या रिप्लेसमेंट की बात कहने पर आरोपी उग्र हो गया और पैसे भी लौटाने से इनकार कर दिया. दूसरी ओर, आरोपी अमोद शंकर ने भी पुलिस को शिकायत दी है. उनका कहना है कि वे आरओ मशीन लगाने और सर्विसिंग का काम करते हैं. खरोज गांव के करण सिंह के घर में उन्होंने लोकल मशीन लगायी थी, जिसकी कोई गारंटी नहीं थी इसकी जानकारी पहले ही दे दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है