Jehanabad : बच्चों के विवाद में जमकर हुई मारपीट, चार जख्मी

भेलावर थाना क्षेत्र के रामधनी गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गांव में 10 वर्षीय बच्चा आदित्य कुमार खेल रहा था.

By MINTU KUMAR | July 23, 2025 11:06 PM

जहानाबाद. भेलावर थाना क्षेत्र के रामधनी गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई जिसमें एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गांव में 10 वर्षीय बच्चा आदित्य कुमार खेल रहा था. इसी बीच उसके पड़ोस के बच्चे से झगड़ा हो गया. पहले भी उन दोनों बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था उसके बाद पड़ोस के लोगों ने आदित्य को पीट डाला. जब उसकी मां खुशबू कुमारी को इस बात की जानकारी हुई तो वह शोर करने लगी. उसके बाद पड़ोसियों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी जिसके कारण खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद खुशबू ने पड़ोस के गांव से अपने एक मित्र सोनू कुमार को बुलाया. इसके बाद ग्रामीण हो गया और उसने सोनू की जमकर पिटाई कर दी जिसके कारण सोनू की हालत गंभीर है. इतना ही झगड़े में अंजलि भी घायल हो गई है. बेटा आदित्य और बेटी अंजलि को मामूली चोटे हैं लेकिन खुशबू और सोनू गंभीर रूप से घायल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है