Jehanabad : महिला उत्पीड़न, यौन शोषण और घरेलू हिंसा पर छात्राओं को किया गया जागरूक
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष बृजेश कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शुक्रवार को जागरूकता शिविर का आयोजन गौतम बुद्ध हाइस्कूल प्रभारी शिक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. नालसा के द्वारा मिलने वाली कई कल्याणकारी योजनाओं जैसे कि यौन शोषण महिला उत्पीड़न के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया.
जहानाबाद नगर.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष बृजेश कुमार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शुक्रवार को जागरूकता शिविर का आयोजन गौतम बुद्ध हाइस्कूल प्रभारी शिक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. नालसा के द्वारा मिलने वाली कई कल्याणकारी योजनाओं जैसे कि यौन शोषण महिला उत्पीड़न के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को अधिवक्ता सुजीत कुमार महिला उत्पीड़न के बारे में बताया कि कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि शारीरिक जीवन मानसिक मौखिक आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक और घरेलू हिंसा के सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और अलग-अलग घटनाओं के रूप में दिखाई देते हैं लेकिन सभी महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और यौन शोषण के व्यापक रूप है. इसमें किसी महिला पर किसी भी तरह का शारीरिक बल प्रयोग या चोट पहुंचाना जैसे मारपीट या अंग भंग करना किसी महिला पर बिना सहमति के यौन स्पर्श करना या यौन संबंध बनाना इसमें यौन, हमला, दुष्कर्म और यौन शोषण शामिल है. पारा विधिक स्वयंसेवक पूनम कुमारी ने बताया कि सामाजिक और सांस्कृतिक उत्पीड़न समाज में महिलाओं को नीचा दिखाना उनके अधिकारों को उल्लंघन करना और रूढ़िवादी परंपराओं की तरह उन्हें दबाया जाना शामिल है. मौखिक उत्पीड़न इसमें अपमान जनक भाषा धमकियां या धमकाने वाली बातें कहना शामिल है यौन उत्पीड़न एक गंभीर अपराध है जो किसी भी अवांछित यौन व्यवहार को दर्शाता है. इसमें व्यक्ति की गरिमा और अधिकारों का हनन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
