Jehanabad News : इवीएम में बंद 31 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज
विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती के लिए एसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
जहानाबाद. विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती के लिए एसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शुक्रवार की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी. सुबह 10 बजे से रुझान मिलने शुरू हो जायेंगे और शाम तक यह स्पष्ट हो जायेगा कि किस प्रत्याशी के सिर विधायक का ताज सजेगा और किसे मायूसी हाथ लगेगी. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की इवीएम मतदान के बाद ही स्ट्रांग रूम में सील कर दी गयी थीं. शुक्रवार की सुबह प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा और इवीएम की सील तोड़ी जायेगी. इसके बाद मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू होगी. जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना एसएस कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर होगी. घोसी विधानसभा की मतगणना फर्स्ट फ्लोर पर और मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सेकंड फ्लोर पर की जायेगी. तीनों विधानसभा क्षेत्रों के डाक मतों की गिनती ग्राउंड फ्लोर पर ही की जायेगी. गुरुवार की देर शाम तक जिलाधिकारी अलंकृता पांडे और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर तैयारी की समीक्षा की. मतगणना केंद्र पर हर राउंड का परिणाम निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जायेगा. इसके लिए हाइ रेजोल्यूशन इंटरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराये गये हैं. मतगणना में शामिल कर्मियों के लिए पास जारी किये गये हैं. इसी तरह ड्यूटी पर लगाये गये पुलिस अधिकारी, मजिस्ट्रेट, मीडिया कर्मी और अन्य कर्मचारियों के लिए भी पास अनिवार्य किया गया है. बिना पास के किसी को भी मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मतगणना केंद्र के मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पुलिस बैरिकेड लगाये गये हैं जहां मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी वाहनों की जांच करेंगे. बिना पास वाले किसी व्यक्ति या वाहन को मतगणना केंद्र की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. घोसी मोड़ से एसएस कॉलेज जाने वाले रास्ते पर आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. केंद्र में प्रवेश से पहले हर व्यक्ति और वाहन की मेटल डिटेक्टर से जांच की जायेगी. मतगणना केंद्र को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था से लैस किया गया है. सीसीटीवी की निगरानी में पूरी प्रक्रिया संपन्न होगी. केंद्रीय सुरक्षा बलों के हथियारबंद जवान मतगणना केंद्र और इवीएम की सुरक्षा में 24 घंटे तैनात हैं. मतगणना केंद्र की चारों ओर निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. प्रत्याशियों के एजेंट पहले से ही इवीएम की सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं. मतगणना हॉल और अन्य कमरों में जहां गिनती होगी, वहां बैरिकेडिंग की गयी है. गलियारों, सड़कों और प्रवेश द्वारों पर बांस-बल्ले लगाकर सीमांकन किया गया है. सभी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैंं, ताकि किसी प्रकार की अनियमितता न हो.
मेडिकल कैंप की व्यवस्था :
मतगणना केंद्र पर विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं. प्रत्याशियों और कर्मियों के लिए पूछताछ केंद्र बनाया गया है. किसी कर्मी या सुरक्षाकर्मी के स्वास्थ्य की आपात स्थिति में उपचार के लिए मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गयी है. पत्रकारों के संवाद संकलन के लिए मीडिया केंद्र भी तैयार किया गया है. डीएम अलंकृता पांडे और एसपी विनीत कुमार लगातार मतगणना केंद्र का दौरा कर सुरक्षा और तैयारी का जायजा ले रहे हैं. केंद्र के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. आने-जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि कोई भी अवांछनीय तत्व मतगणना केंद्र के आसपास न पहुंच सके. एसएस कॉलेज के आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है और उनके वाहनों की जांच की जा रही है. जहानाबाद शहर के प्रमुख स्थानों पर भी पुलिस बल और मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस बार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 31 प्रत्याशी मैदान में हैं. जहानाबाद और घोसी विधानसभा क्षेत्र में 11-11 प्रत्याशी हैं, जबकि मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 8 लाख 81 हजार 52 है. इनमें से लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सबसे अधिक मतदाता जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में हैं जिनकी संख्या 3 लाख 1241 है. इनमें 63.93 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. घोसी विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 69337 मतदाताओं में से 65.64 प्रतिशत ने वोट डाले हैं. वहीं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के 2 लाख 47574 मतदाताओं में 66.69 प्रतिशत मतदान हुआ है जो तीनों में सबसे अधिक है. शुक्रवार की सुबह जब इवीएम के बक्से खुलेंगे, तभी यह तय होगा कि जिले के 31 प्रत्याशियों में से किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा और किसे हार का सामना करना पड़ेगा. जहानाबाद में लोकतंत्र के इस महापर्व का फैसला अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
