खाद की किल्लत व कालाबाजारी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

खाद की कालाबाजारी और खाद की किल्लत को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने जिला कृषि पदाधिकारी का घेराव किया.

By AMLESH PRASAD | September 4, 2025 10:52 PM

अरवल. खाद की कालाबाजारी और खाद की किल्लत को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने जिला कृषि पदाधिकारी का घेराव किया. किसानों को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने कहा कि बिहार के किसान खाद के लिए परेशान है. इस पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं सरकार. सरकार ने बिचौलियों और जमाखोरी करने वाले लोग जो है उसको खाद स्टोर करके और महंगे दाम पर बेचवाने का काम कर रहा हैं. 4 से 5 सौ रुपया तक किसानों से पैसा बसूला जा रहा है. यह आम लोगों के मां-बहन जो है, वह मां-बहन का इज्जत नहीं है. लेकिन उनके साथ गाली- गलौज किया कि नहीं, वह भी पता चला कि वह भाजपा का ही एजेंट है. जब पुलिस ने गाली देने वालों को गिरफ्तार कर लिया तो बिहार बंदी का कोई औचित्य ही नहीं है. दरअसल भाजपा तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को निशाना बना कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाह रही है. जो भाजपा और यहां के चुनाव आयोग जो चुनाव आयोग नहीं, बल्कि जुगाड़ आयोग बन गया है. आज तक के इतिहास में ऐसा पहला प्रधान मंत्री है, जो सत्ता पाने के लिए अपनी कार्यकर्ता से अपनी ही मां को गाली दिलाता है. प्रदर्शन में भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष राजेश्वरी यादव, रामकुमार वर्मा ने संबोधित किया. प्रदर्शन में सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है