Jehanabad : पारिवारिक विवाद में मारपीट, केस दर्ज
नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. शिकायतकर्ता शांति देवी ने बताया कि 5 दिसंबर को पानी का मोटर खराब होने के कारण विरोधी पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया
जहानाबाद/मखदुमपुर.
नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. शिकायतकर्ता शांति देवी ने बताया कि 5 दिसंबर को पानी का मोटर खराब होने के कारण विरोधी पक्ष के लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया और लाठी-डंडे तथा चाकू से मारपीट की. शिकायतकर्ता के अनुसार विवाद इस बात को लेकर हुआ कि मोटर की मरम्मत किसकी जिम्मेदारी है। विरोधी पक्ष ने मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी भी दी़ शांति देवी ने आरोप लगाया कि ज्ञांती देवी और उसके परिवार के सदस्य उन्हें लगातार प्रताड़ित करते रहते हैं. पुलिस ने शिकायतकर्ता की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. वहीं विशुनगंज बाजार में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति विशुनगंज निवासी रविरंजन कुमार बताया जाता है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए जहानाबाद रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
