jahanabad News : किसानों को कृषि कार्य के लिए निजी ट्रांसफॉर्मर लेने की सुविधा हुई आसान

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया है. अब किसानों को कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 7, 2025 5:40 PM

जहानाबाद सदर. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किसानों को कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया है. अब किसानों को कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, किसान केवल अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्राप्त होते ही कार्यपालक अभियंता द्वारा जांच करायी जाती है और सत्यापन के बाद शीघ्र ही कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाता है. इस सहज प्रक्रिया का ही परिणाम है कि अब तक जिले के 15 हजार से अधिक किसानों को कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है. किसानों को समय पर बिजली कनेक्शन मिलने से खेती कार्य में सुविधा हो रही है और उनकी उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि देखी जा रही है. यह पहल किसानों के हित में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है, जिससे उन्हें बिना किसी बाधा के सिंचाई सहित अन्य कृषि कार्यों के लिए बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है.किसानों द्वारा कृषि कार्य के लिए कनेक्शन के साथ ही अब निजी ट्रांसफाॅर्मर भी लेने का काम तेजी से किया जा रहा है. जो भी इच्छुक किसान हैं, जो खेती कार्य के लिए विभाग से ट्रांसफाॅर्मर लेते हैं, उनको ट्रांसफाॅर्मर देने में भी विभाग काफी सहूलियत बरतने लगी है. किसान जमीन की रसीद, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ ट्रांसफाॅर्मर के लिए विभाग में आवेदन करते हैं, जिसके बाद कार्यपालक अभियंता द्वारा इसकी जांच करायी जाती है. जांच के बाद किसान के यहां कनेक्शन पहुंचाने एवं ट्रांसफाॅर्मर लगाने का जिम्मा एजेंसी को दे दिया जाता है और एजेंसी किसान के घर जाकर ट्रांसफाॅर्मर लगा दे रही है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

किसानों को अब कनेक्शन के लिए दौड़ना नहीं पड़ रहा है. जो भी किसान कृषि कार्य के लिए आवेदन दे रहे हैं, उनको जांच के बाद तत्काल कनेक्शन दिया जा रहा है तथा जो ट्रांसफाॅर्मर लेना चाह रहे हैं, उन्हें भी उपलब्ध करा दिया जा रहा है.

यासिर हयात,

कार्यपालक अभियंता, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है