Jehanabad : छापेमारी में फरार महिला शराब तस्कर गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर फरार अपराधियों और शराब धंधेबाजों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हुलासगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है.
हुलासगंज. एसपी के निर्देश पर फरार अपराधियों और शराब धंधेबाजों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत हुलासगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को पुलिस टीम ने बिहटा गांव में छापामारी कर लंबे समय से फरार चल रही शराब धंधेबाज बेबी देवी को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के अनुसार बेबी काफी समय से पुलिस की पकड़ से बचती आ रही थी और लगातार फरार चल रही थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था. अंततः सटीक सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद थाना पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करते हुए बेबी देवी को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि फरार अभियुक्तों और शराब धंधेबाजों के खिलाफ अभियान तेज गति से जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
