Jehanabad : मतदान केंद्रों पर ससमय सभी सुविधाएं कराएं दुरुस्त : डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एएमएफ (न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं) को लेकर एक समीक्षा बैठक की गयी.

By MINTU KUMAR | August 22, 2025 11:15 PM

जहानाबाद नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एएमएफ (न्यूनतम आधारभूत सुविधाएं) को लेकर एक समीक्षा बैठक की गयी. यह बैठक आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत सभी मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुलायी गयी थी. बैठक में नोडल पदाधिकारी, एएमएफ कोषांग सह निदेशक, डीआरडीए रोहित कुमार मिश्रा को निर्देशित किया गया कि सभी चिन्हित मतदान केन्द्रों पर शौचालय, शेड, फर्नीचर, बिजली आदि सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के माध्यम से समन्वय स्थापित कर कार्य पूरा संबंधित पदाधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए. कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देशित किया गया कि जिन मतदान केन्द्रों पर बिजली की सुविधा नहीं है, वहां अविलंब आपूर्ति सुनिश्चित करें. वहीं डीइअे को निर्देश दिया गया कि विद्यालय आधारित मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के लिए दो अतिरिक्त विद्युत प्वाइंट की व्यवस्था की जाए एवं फर्नीचर की उपलब्धता तथा रैम्प की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए. जिन विद्यालयों में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था नहीं है, वहां त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सामुदायिक भवनों एवं अन्य मतदान केन्द्रों पर भी ये सुविधाएं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा सुनिश्चित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है