Jehanabad : घाट पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्था कराएं सुनिश्चित : डीएम
आगामी छठ पर्व के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अभिलाषा शर्मा द्वारा आज जनकपुर छठघाट का निरीक्षण किया गया.
जहानाबाद सदर/अरवल
. आगामी छठ पर्व के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, अभिलाषा शर्मा द्वारा आज जनकपुर छठघाट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट पर की जा रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देशित किया कि छठ घाट पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिया कि घाट क्षेत्र में पर्याप्त बैरिकेडिंग, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, तथा माइकिंग की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए. इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान प्रशासनिक मंच स्थापित किया जाये, जिससे घाट पर सभी व्यवस्थाओं की सतत निगरानी की जा सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिदिन पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन तथा सुचारू व्यवस्था बनी रहे. जिला पदाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और श्रद्धा का पर्व है, प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान किया जाए. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अपर समाहर्ता (राजस्व) , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरवल, अंचल अधिकारी अरवल, नगर परिषद के पदाधिकारीगण के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
