Jehanabad : अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से जाम की समस्या गंभीर
हुलासगंज बाजार की मुख्य सड़क इन दिनों भयानक जाम की समस्या से जूझ रही है. सुबह से रात तक वाहनों और लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रहती है.
हुलासगंज . हुलासगंज बाजार की मुख्य सड़क इन दिनों भयानक जाम की समस्या से जूझ रही है. सुबह से रात तक वाहनों और लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित रहती है. रविवार को दोपहर करीब 1 बजे बाजार की सड़क पर कई घंटों तक लंबा जाम लगा रहा, जिससे स्थानीय लोगों, दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. बाजारवासियों राजेंद्र साव, जितेंद्र कुमार, ललन कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर बे-रोकटोक सब्जी की दुकानें लग जाती हैं, वहीं सड़क पर ही टेंपो और छोटे वाहनों के खड़े रहने से बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है. यही वजह है कि आए दिन जाम लगता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भीड़-भाड़ के समय विशेषकर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बड़े वाहनों की नो-एंट्री लागू की जाए, ताकि राहत मिल सके. कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से शिकायत भी की गयी, लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं हो सका. कुछ महीनों पूर्व प्रशासन ने अभियान चलाकर सड़क किनारे लगी दुकानों को हटाया भी था, लेकिन कार्रवाई की सुस्ती के कारण दुकानदारों ने फिर से दुकानें सजा लीं. टेंपो चालकों द्वारा निर्धारित स्टैंड की बजाय सड़क के बीचोंबीच वाहन रोकना भी समस्या को और गंभीर बना रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही अतिक्रमण हटाने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने और यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गये, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बाजारवासियों ने बाईपास सड़क निर्माण को इस समस्या का स्थायी समाधान बताते हुए प्रशासन से शीघ्र पहल की मांग की है, ताकि हुलासगंज बाजार को भीषण जाम से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
